Bhopal Alcohol News: मध्यप्रदेश (Madhy Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में शराब की दुकानों के बाहर का नजारा इन दिनों चिंता का सबब बन रहा है। नई आबकारी नीति के तहत भले ही शराब दुकानों के पास अहाते बंद कर दिए गए हों, लेकिन शराबियों ने अब हाईवे के किनारे सड़कों को ही अपना अड्डा बना लिया है। दिन के उजाले में सैकड़ों लोग शराब की बोतलें और डिस्पोजल ग्लास लेकर सड़क किनारे बैठकर शराबखोरी करते नजर आते हैं। इससे ना केवल ट्रैफिक जाम जैसे हालात बन रहे हैं, बल्कि हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री(Former CM) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के नेतृत्व में नई आबकारी नीति लागू की थी, जिसके तहत शराब दुकानों के पास बने अहाते बंद कर दिए गए थे। <br /> <br />शराब की दुकानों के पास अहाते बंद होने के बाद शराबियों ने हाईवे किनारे की सड़कों को अपना नया ठिकाना बना लिया है। वनइंडिया संवाददाता लक्ष्मी नारायण ने जब अयोध्या नगर बाईपास की शराब दुकान के पास स्थिति का जायजा लिया, तो जो तस्वीर सामने आई, वह बेहद चिंताजनक थी। सड़क किनारे सैकड़ों लोग डिस्पोजल ग्लास और खाने का सामान लेकर हाईवे के किनारे बैठे थे और खुलेआम शराब पी रहे थे। तेज रफ्तार वाहनों के बीच ये लोग बेपरवाह होकर शराबखोरी में डूबे थे। जरा सी चूक से कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिसमें कई लोगों की जान जा सकती है। हालांकि नियम तोड़ने वालों ने सड़क पर बैठकर शराब पीने की मजबूरी भी बताई। <br /> <br />पूर्व मुख्यमंत्री (Fomer CM) उमा भारती (Uma Bharti) ने भी शराबखोरी के खिलाफ लंबा अभियान चलाया था। उन्होंने न केवल आहते बंद करने की मांग की थी, बल्कि स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों के पास शराब की दुकानों को हटाने के लिए भी आंदोलन किया था। उनकी मांग पर सरकार ने कई कदम उठाए, लेकिन अब सड़कों पर खुलेआम शराबखोरी का यह नजारा उनके प्रयासों पर सवाल उठा रहा है। <br /> <br />इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। शराब दुकानों के बाहर निगरानी बढ़ाने, सड़क किनारे शराबखोरी पर रोक लगाने और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। क्या आप भी मानते हैं कि शराबखोरी पर लगाम लगाने के लिए और सख्त कदम उठाने चाहिए.... अपनी राय हमें कमेंट्स में जरूर बताएं, धन्यवाद <br /> <br />#AlcoholismonthestreetsofBhopal <br /> <br />#liquorbaninmp #liquorshopscloseinmp #mpliquorban #mohanyadav #mpnews #MadhyaPradesh #BreakingNews #TrendingNews # MPExcisePolicy <br /> <br />#bhopalnews #alcoholnews #cmmohanyadav #umabharti #shivrajsinghchauhan #madhyapradesh #bhopalliquornews<br /><br />~CO.360~HT.408~ED.276~GR.124~